इंदौर : ‘सैंपल कम, टेस्ट अधिक’ और डिस्चार्ज के साथ मिलान कर पुराने डिस्चार्ज को जोडने का सिलसिला भी जारी, 23अक्टूबर को 5,014 सैंपल (रैपिड एंटीजन सहित)लिये, फिर 24अक्टूबर को 5,883टेस्ट!! ये एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट , इससे पहले 23अक्टूबर को 5,477टेस्ट हुए थे।
म.प्र.में नये पाजीटिव एक हजार के आसपास 1004
इंदौर में अक्टूबर के 24दिनों में 8,743पाजिटिव और 104 मौतें, 24अक्टूबर को 3और मौत सहित इंदौर में 677 की मृत्यु, 33,317 मरीजों में से 29,184 ठीक, आज 107 डिस्चार्ज, 177 पुराने डिस्चार्ज, , लगातार 39 दिनों से डिस्चार्ज से अधिक पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जुडे है,अब तक 11,650 पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जोड लिये, जो इन्हीं दिनों के डिस्चार्ज(6,067)से लगभग दुगने है,5,883टेस्ट में से 5,603नेगेटिव, इस समय 3,456पाजीटिव ,आज 1,180सैंपल लिये, 98,187 रैपिड एंटीजन सैंपल याने आज 4,380 रैपिड।
एंटीजन सैंपल,अब तक 3,77,679 टेस्ट,
भोपाल 466 ,जबलपुर 198 ,ग्वालियर 158 ,सागर 120 उज्जैन 97,दमोह56,रतलाम52,खंडवा और सीहोर 48-48,धार और विदिशा46-46,रायसेन32,मौत सहित म.प्र. में 2,878 की मृत्यु, भोपाल 191 ,जबलपुर 56 ग्वालियर 53,बैतूल 35 नये पाजीटिव सहित म.प्र में 1,66,615में से 1,52,286ठीक, जबलपुर में 12,536में से 11,579ठीक,इस समय 759 पाजीटिव आज कोई और मौत नही, 24अक्टूबर से पहले19अक्टूबर को भी जबलपुर में कोई मौत नही।