अटल गृह ज्योति योजना से इंदौर जिले में 5 लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : विद्युत वितरण कंपनी सर्वोच्च प्राथमिकता वाली अटल गृह ज्योति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही हैं। मालवा-निमाड़ में पिछले एक माह में 33.52 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इन उपभोक्ताओं प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रूपए यूनिट की दर से मात्र 100 रूपए में प्रदान की गई है। इन उपभोक्ताओं को म.प्र. शासन की ओर से एक माह के दौरान कुल 145 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

सबसे ज्यादा इंदौर जिले के पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया गया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि तीस दिन के दौरान 150 यूनिट व प्रतिदिन औसत पांच यूनिट की खपत वाले घरेलू उपभोक्ता योजना के पात्र है।

11 मार्च तक समाप्त पिछले तीस दिन के बिल माह में मालवा-निमाड़ के तैंतीस लाख 52 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इसमें से करीब 20 लाख इंदौर राजस्व संभाग के व 13.50 लाख उज्जैन संभाग के है। इंदौर जिले में कुल पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ता माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए है। इन्हें करीब 20 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसी तरह धार जिले में 3 लाख, उज्जैन जिले में 3 लाख, खऱगोन जिले में पौने तीन लाख उपभोक्ता इस य़ोजना से लाभान्वित हुए है।

देवास, रतलाम, मंदसौर, बड़वानी, खंडवा जिले में भी दो लाख से ढ़ाई लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। अन्य जिलों में 83 हजार से लेकर पौने दो लाख उपभोक्ताओं को प्रथम सौ यूनिट बिजली एक रूपए यूनिट की दर से उपलब्ध कराई गई है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक  अमित तोमर ने बताया कि अटल गृह ज्योति योजना के तहत उपभोक्ता को अधिकतम 564 रूपए माह की सब्सिडी प्रदान की गई है। योजना के तहत प्रतिदिन अधिकतम 5 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ता पात्र है।