टीकाकरण के दूसरे चरण में इंडेक्स अस्पताल में 400 से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

Share on:

इंदौर। कोरोना काल जैसे कठिन समय में कई मिसाल कायम करने वाले इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और रिसर्च सेंटर में कोरोना वैक्सीनेशन की दिशा में भी लगातार सराहनीय काम हो रहा है। विगत दो दिनों में यहां पर कोरोना टीका का दूसरा डोज़ दिया गया। 25 फरवरी,गुरुवार को 100 और 26 फरवरी, शुक्रवार को 110 कोरोना वॉरियर्स को कोरोना टीके का दूसरा डोज लगाया गया। जिनमें इंडेक्स ग्रुप के वॉइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया की चाची रागिनी भदौरिया व अन्य कोरोना वॉरियर्स ने टीके का दूसरा डोज लगवाया। अभी तक इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 6 हजार 370 कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। बेहतर स्वास्थ्य का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ सुधीर मौर्य, वैक्सीन की नोडल अधिकारी डॉ दीप्ति सिंह हाड़ा, एडिशनल नोडल अधिकारी डॉ ममता सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कॉलेज के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव ने बताया कि कॉलेज के साधन, सुविधाओं के साथ कर्मचारियों की दक्षता और कार्यक्षमता को ध्यान में रखकर यहां चार सेंटर बनाए गए है। टीकाकरण के दौरान कॉलेज और अस्पताल के सभी कोरोना वॉरियर्स को टीके लगाने की कोशिश जारी है। डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, यूजी और पीजी स्टूडेंट्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, खाना बनाने वाले कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। इस तरह आने वाले दिनों में भी शासन के निर्देशों का पालन करते हुए टीकाकरण जारी रहेगा।

वर्तमान में इंदौर शहर में पुनः कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। इसलिए शासन-प्रशासन द्वारा लोगों को सावधानी रखने की हिदायत दी गई है। साथ ही बुधवार को हुई एक मीटिंग में अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए शहर के कलेक्टर और कमिश्नर द्वारा भी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और रिसर्च सेंटर की सराहना की गई।