नई दिल्ली: लो बजट हैचबैक में ऑटोमैटिक सेगमेंट की सबसे पहली कार मारुति सुजुकी सिलेरियो थी। मारुति की ये का मार्केट में सफल भी रही। यही वजह है कि कंपनी ने इसके नेक्स्ट मॉडल सिलेरियो प्लस लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने अन्य मॉडल को भी कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया। वैसे, सिलेरियो का इंटीरियर काफी स्टाइलिश है।
साथ ही, इसमें बूट स्पेस भी काफी है। – सिलेरियो पेट्रोल और सीएजी वेरिएंट में आती है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 23.1किमी और सीएलजी का माइलेज 31.76किमी है। – इस कार की दिल्ली एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 4.20 लाख रुपए है। वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 5.38 लाख रुपए है।