चीन में नई बीमारी ने मचाया आतंक, अब तक 3200 से अधिक लोग पॉजिटिव

Share on:

दुनियाभर में इस समय कोरोना आतंक मचा रहा है, चीन से शुरू हुए इस वायरस ने सभी के होश उड़ा रखें है, चीन में तो यह वायरस अब खत्म हो चुका है, हालांकि अब चीन में एक नई बीमारी सामने आई है. चीन में आई इस नई बीमारी की चपेट में अब तक 3245 लोग आ चुके हैं. जांच के बाद ये सभी लोग पॉजिटिव पाए गए. इस बीमारी के नाम की पुष्टि गांसू प्रोविंशियल सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने ब्रूसेलोसिस (Brucellosis) के रूप में की है.

बता दें कि चीन के गांसू प्रांत के लान्झोउ में इस बीमारी का आतंक देखने को मिला है. इस बीमारी के एंटीबॉडी की सूचना चीनी सरकार को लान्झोउ वेटरीनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा दिसंबर में ही प्रदान क्र दी गयी थी. इस बीमारी के कारण अब तक 21,847 लोगों की जांच हो चुकी है. जहां 4,646 लोग प्राइमरी तौर पर पॉजिटिव तो वहीं 3245 लोग स्पष्ट तौर पर पॉजिटिव पाए गए हैं.

ग्लोबल टाइम्स की ख़बर की माने तो ब्रूसेलोसिस (Brucellosis) पर निगरानी रखने हेतु लान्झोउ वेटरीनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा चीन के 11 पब्लिक मेडिकल इंस्टीट्यूशंस और अस्पतालों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन अस्पताल में मुफ्त में इस नई बीमारी के मरीजों की जांच और उपचार होगा. इसके साथ ही इससे बचाव हेतु भी लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी. बता दें कि आमतौर पर यह बीमारी जानवरों को होती है. हालांकि अब इंसानों में यह देखने को मिल रही है. इसके लक्षण तेज सिरदर्द, बुखार और बेचैनी है.