ऑनलाइन डेटा लीक होने के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं अभी हाल ही में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, जब से ऑनलाइन पैमेंट प्लेटफॉर्म को बढ़ावा मिला है तब से ही डेटा लीक होने के मामलों में काफी इजाफा हो गया है। आए दिन इसके कई मामले अब सामने आने लगे है। अभी हाल ही में 300 करोड़ से ज़्यादा ई-मेल आईडी और पासवर्ड के लीक होने की खबर सामने आ रही है।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंटरनेट यूज़र्स के अकाउंट्स में अब तक की सबसे बड़ी सेंध लग चुकी है। 3.2 बिलियन यानी 320 करोड़ ई-मेल आईडी पासवर्ड के साथ लीक हो गए हैं। वहीं जीमेल के अलावा नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन प्रोफाइल का भी डेटा लीक हो रहा है। जानकारी मिली है कि इस बार लगभग 11.7 करोड़ लोगों के Linkedin और नेटफ्लिक्स अकाउंट्स हैक हुए हैं। पहली बार डेटा लीक में लोगों के Netflix और लिंक्डइन के प्रोफाइल भी शामिल किए गए हैं।
हैकिंग के द्वारा लगभग 1,500 करोड़ अकाउंट में हैकिंग लगी है वहीं करीब 300 करोड़ से अधिक लोगों के ईमेल आईडी पासवर्ड हैक किए गए हैं। बता दे, सबसे ज्यादा हैकिंग का शिकार वो लोग हुए है जो नेटफ्लिक्स और गूगल के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे थे। ये डेटा लीक करने के बाद इसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि डेटा का इस्तेमाल आपके दूसरे अकाउंट्स को हैक करने में कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें कहीं आप भी नहीं हुए हैंकिंग का शिकार –
आपको https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ पर क्लिक करना होगा। आप इस पर अपना ईमेल आईडी डालकर लीक होने की जानकारी चेक कर सकते हैं।