उज्जैन: प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज बृहस्पति भवन में आयोजित की गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने आवेदकों को सुना एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिये। जनसुनवाई में एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं एसडीएम जगदीश मेहरा ने भी सुनवाई की। आज की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर द्वारा 200 लोगों की सुनवाई की गई।
जनसुनवाई में माकड़ोन निवासी गोवर्धन ने शिकायत की कि उन्हें यूको बैंक से वर्ष 2018 के फसल बीमा की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने एलडीएम को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा है। उज्जैन निवासी रईसाबी अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने की मांग लेकर कलेक्टर के समक्ष आई। वे चाहती थी कि उनका ऑपरेशन प्रायवेट अस्पताल में हो।
कलेक्टर ने रईसाबी से कहा कि चरक भवन में नया सुसज्जित आईओटी प्रारम्भ हो गया है, यहां पर जाकर नि:शुल्क उपचार करवायें। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। यादव कॉलोनी निवासी हुसैन बानो ने शिकायत की कि उनके मकान पर गुंडे-बदमाशों ने कब्जा कर लिया है और वे डराते-धमकाते हैं।
कलेक्टर ने तहसीलदार को इस सम्बन्ध में पुलिस से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। ग्राम मताना निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक श्री दयाराम जो हैं तथा सेवा निवृत्त सहायक ग्रेड-3 जयश्री के जीपीएफ, क्रमोन्नति आदि के प्रकरण लम्बित हैं, इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी को समय-सीमा में कार्यवाही करने के लिये कहा है। ग्राम रूनखेड़ा के प्रहलाद राठौर ने शिकायत की कि उन्हें उद्यानिकी विभाग द्वारा अभी तक प्रोत्साहन राशि प्रदान नहीं की गई है।
कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को एक सप्ताह में कार्यवाही कर सूचित करने के लिये निर्देशित किया है। ग्राम ढाबलाहर्दू तराना के सुलेमान ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत सचिव उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। उनके आसपास की नालियां अतिक्रमण के कारण चोक हो रही है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत तराना को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया है। ग्राम नजरपुर के बनेसिंह ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर अनाधिकृत रूप से कतिपय व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है।
इसी तरह बिरियाखेड़ी के मोहनलाल ने शिकायत की कि उनके मकान में से उनका हिस्सा अन्य दो भाईयों ने रख लिया है और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने सम्बन्धित तहसीलदार को कार्यवाही के लिये कहा है। सेवा निवृत्त सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एसपी दीक्षित ने शिकायत की कि उज्जैन के श्रीराम नगर के उनके मकान के पीछे झुग्गी बस्ती में अनाधिकृत रूप से पक्का निर्माण करते हुए उनके घर की हवा एवं प्रकाश बन्द कर दिया गया है। कलेक्टर ने नगर निगम को इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिये लिखा है। ग्राम बिछड़ोद के रहमान खान ने शिकायत की कि उनका नाम सूची में आने के बाद भी उनका कर्जा माफ नहीं हुआ है। कलेक्टर ने कृषि विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
एचएस शर्मा/जोशी