इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था के तहत प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड व क्षेत्रो में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न वाहन चालक, हेल्पर के साथ ही सफाई मित्रो, ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियो, आईडब्ल्युपी, एसटीपी में कार्यरत कर्मचारियो को सम्मानित किया जाता है। जिसके तहत माह जुलाई व अगस्त 2020 में शहर के समस्त 19 झोन क्षेत्रो में सफाई कार्य, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियो, आईडब्ल्युपी, एसटीपी में कार्यरत कर्मचारियो, वाहन पर पदस्थ वाहन चालक, हेल्पर व सफाई मित्रो सहित कुल 150 से अधिक कर्मचारियो को उत्कृष्ट कार्य करने पर झोनवार सम्मानित किया गया, जिसके तहत उत्कृष्ठ कर्मचारियो को रूपये 1 हजार का गिफ्ट वाउचर, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र देकर झोनवार झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
बेहतर काम का बेहतर इनाम, 150 से अधिक कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो व 1 हजार के गिफ्ट वाउचर से किया सम्मानित
Akanksha
Published on: