शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 100 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर किये गए प्राप्त

Ayushi
Updated on:

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव के साथ ही कोरोना संक्रमितो मरीजो हेतु आॅक्सीजन सिलेंण्डर के व्यवस्था करने का भी निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत शहर के विभिन्न कारखाना, फैक्टी, संस्थान व अन्य ऐसे स्थान जहां पर आॅक्सीजन सिलेंण्डर उपलब्ध है उन्हे कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार के दौरान उपयोग में लाये जाने हेतु सहयोग की अपील भी की गई। इस हेतु निगम द्वारा सिलेंडर संस्थानो से प्राप्त करने हेतु वाहन की भी व्यवस्था की गई है जो कि संबंधित संस्थानो से आॅक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त कर उसे फिलिंग स्टेशन से भर कर संबंधितो तक पहुंचाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है।

आयुक्त पाल द्वारा आॅक्सीजन सिलेंण्डर की उपलब्धता हेतु समस्त झोनल अधिकारियो के साथ ही भवन अधिकारियो को भी अपने-अपने झोन क्षेत्रांतर्गत स्थित कारखाना, फैक्टी, संस्थानो से आॅक्सीजन सिलंेडर उपलब्ध कराने के निर्देश के क्रम में जोन क्रमांक 17 निगम झोनल अधिकारी व भवन अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए, सिटीजन स्टील सेक्टर ई सांवेर रोड से 1, टेलीकॉम एसोसिएट भोरसला 1, राहुल इंडस्ट्रीज भंवरसला से 3, ऑफ टेक इंडिया भंवरासाला 1, श्रेयस बैटरी सांवेर रोड से 1, अरिहंत ट्रांसफर भंवरासला आरआर के सामने से 4, जश इंजीनियरिंग सांवेर रोड पर बरदरी से 15 सहित कुल 26 आॅक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त करने की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही जोन क्रमांक 17 के जोनल अधिकारी वे रिनुअल विभाग द्वारा सांवेर रोड क्षेत्र में स्थित लकी स्टार से 1, लाहौरी फेब्रिकेशन भवानी नगर से 10, कादरी इंजीनियरिंग से 2, शाकिर स्टील सांवेर रोड से 1, भारत स्क्रैप सावेर रोड से 16, सिमरन स्पार्क सांवेर रोड से 1, प्रकाश पब्लिकेशन सांवेर रोड से 2 सहित कुल 34 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किए गए।

इसके साथ ही जोन क्रमांक 18 में जोन अधिकारी एवं रिमूवल सुपरवाइजर के निर्देशन में संनपैक कंपनी से 2, अदना स्टील से 4, पंकज शर्मा की दुकान से 1, मुस्कान स्टील से 2, शारदा इंटरप्राइजेज से 2, पृथ्वी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड से 3 सहित जोन क्षेत्र से 25 अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किए गए। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो से 100 से अधिक आॅक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त करने की कार्यवाही निगम द्वारा की गई।