परम पूज्य मोरारी बापू की 866वीं रामकथा भारत के पड़ोसी देश नेपाल में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होगी। तपस्या, साधना और प्रार्थना के पर्व नवरात्रि और विजयादशमी के शुभ दिनों में नेपाल में श्री भगवान मुक्तिनाथ नारायण के रूप में पवित्र तीर्थ मुक्तिनाथ की मोक्ष धारा में पूज्य मोरारी बापू की रामकथा का आयोजन हो रहा है। मुक्तिनाथ धाम हिन्दुओं के महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है। यह नेपाल के मस्तांग जिले की थोरांग ला पहाड़ियों के बीच मौजूद है।
वर्तमान कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और इसके नियमों और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए पूज्य बापू कथास्थल पर बिना किसी श्रोता के कथा सुनाएंगे। कथा का आयोजन 7 अक्टूबर को शाम 4 से 6 बजे तक और 8 से 15 अक्टूबर तक सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया जाएगा। कथा का नेपाल से आस्था चैनल और तलगाजरडा यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि श्रोता अपने घर से भी कथा का पूर्ण आनंद उठा सकें।