Site icon Ghamasan News

प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 12 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशवासियों को लगातार हो रही बारिश से राहत मिल सकती है। हालांकि, अभी भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की सम्भावना है। मध्य प्रदेश में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जबलपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, विदिशा समेत 12 जिलों में हल्की बारिश होगी।

प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

इस कारण अप्रैल माह में भीषण गर्मी पड़ती है। वहां ठंड बढ़ रही है। हालांकि, दोपहर में सूरज की तल्खी दिख रही है और कुछ जगहों पर पारा 36 से 38 डिग्री तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है और ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है।

हालांकि ओलावृष्टि या तेज तूफान का कोई अलर्ट नहीं है। दिन का तापमान 4 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। हालांकि एक सप्ताह बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में अशोकनगर, श्योपुर कलां, बालाघाट, सागर, शिवपुरी, बैतूल, दमोह, मंडला, छतरपुर और सिवनी जिले के 25 शहरों और कस्बों में बारिश हो सकती है। सबसे ज्यादा बारिश अशोकनगर जिले के चंदेरी में दर्ज की गई है। सिवनी समेत कई जिलों में तूफान भी आया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ लाइन गुजरने के कारण प्रदेश में ओलावृष्टि का मौसम बना हुआ है। इसके चलते 7 अप्रैल से राज्य में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है।

Exit mobile version