Site icon Ghamasan News

अगले कुछ घंटों में राज्य के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

Weather Alert

IMD Weather, Weather Update, Weather Update Today, IMD Weather Alert, Desh Ka Mausam

MP Weather Update : एमपी की राजधानी भोपाल समेत कई जगहों पर बारिश होने के बाद से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है।बता दे कि एमपी ही नहीं आस-पास के कई राज्यों में भी इन दिनों मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। बारिश के साथ साथ कई जगहों पर तेज हवा-आंधी का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन तक दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ नमी बनी रहने की संभावना है।साथ ही 15 मई से सिस्टम कमजोर होने होने के आसार है।

इन जिलों में अलर्ट हुआ जारी

बता दें कि एमपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें खरगोन जिले और बुरहानपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की सम्भावना जताई है। बता दे कि एमपी के इन दोनों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बैतूल खंडवा बड़वानी छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश से फसलों को हुआ नुकसान

बारिश के साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। ऐसे में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले अगले 48 घंटों में एमपी में इसी तरह का मौसम बदलते रहने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक एमपी में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है।

 यहां बदलेगा मौसम का मिजाज

बता दे कि एमपी के साथ साथ अन्य कई जगहों पर भी जमकर बारिश होने की सम्भावना है, जिसमें खजुराहो, छतरपुर, पन्ना, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अमरकंटक , मंडला, बालाघाट, जबलपुर और डिंडौरी शामिल है।

Exit mobile version