Site icon Ghamasan News

रतलाम में हुई मावठे की पहली बारिश

रतलाम में हुई मावठे की पहली बारिश

रतलाम में दोपहर बाद शाम 5 बजे बाद आसमान में अचानक अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज़ बारिश के।साथ गड़गड़ाहट और बिजलियां चमकने लगी। लगभग 30 मिनट से बारिश अनवरत जारी है। चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन अभी ग्रीष्म ऋतु का पुरे परवान के साथ आगाज भी नही हुआ। और बेमौसम की इस वर्षा ने मौसम में उमस पैदा कर दी है। जिले के वनवासी अंचल बाजना में ओले गिरने की जानकारी भी सामने आई है।

Exit mobile version