देशभर में मौसम हर दिन अपनी करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान में मानसून की गति धीमी पड़ती दिखाई दे रही है.
सके साथ ही राज्य के अधिकतर इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है. दूसरी ओर बीते कुछ दिनों से झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. आज भी इन हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के असार हैं.
दक्षिण भारत में फिर से मानसून सक्रिय होना शुरू हो सकता है. उत्तर भारत की बात की जाए तो जम्मू कश्मीर में भी मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार शाम से लेकर 7 जुलाई तक बारिश के अनुकूल मौसम निर्मित हो सकता है। इन दौरान धूल भरी आंधी भी परेशान कर सकती है.