उत्तरी राज्यों की ओर दस्तक देगा मानसून, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

Mohit
Published on:

देशभर में कुछ राज्यों में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में मानसून दस्तक दे चूका है. मानसून के असर के चलते उत्तरी राज्यों में भी आज यानी रविवार को बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने अनुमान लगाया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि “दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर, कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों, गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, कर्नाटक के अंदरूनी हिस्से, तेलंगाना के कुछ हिस्से और आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर हिस्सों तक पहुंच चुका है.”