संसद में उठा कोरोना वैक्सीन का मुद्दा, जानिए सरकार ने क्या दिया जवाब ?

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : इस समय भारत के साथ ही पूरी दुनिया को इंतज़ार है कोरोना वायरस की वैक्सीन का. कई बार कोरोना वैक्सीन की बातें हुई है, हालांकि अब तक कोई पुख़्ता दवाई इसे लेकर नहीं आई है. भारत में भी समय-समय पर कोरोना की वैक्सीन का मुद्दा चर्चा में रहा है. एक बार फिर इसे लेकर भारत में चर्चाएं हुई है.

संसद के मॉनसून सत्र में कोरोना की वैक्सीन का मुद्दा उठा. सांसदों ने कोरोना वैक्सीन कब तक आएगी इस तरह का प्रश्न किया था, जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित करना बहुत कठिन कार्य है. इससे संबंधित यह सवाल भी सामने आया कि क्या सरकार ने रूस या चीन की वैक्सीन को लेकर कोई औपचारिक अध्ययन शुरू कराया है या नहीं? इसका जवाब देते हुए मंत्रालय ने कहा कि कोई औपचारिक अध्ययन अभी शुरू नहीं कराया है, फिलहाल रूसी टीके को लेकर बातचीत का दौर जारी है.

बता दें कि कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के बीच संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. दोनों ही सदन में काम-काज जारी है. दोनों ही सदनों में कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. संसद का यह मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा.