देशभर में मानसून की दस्तक, इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

Mohit
Published on:
MP Weather Update

मानसून भारत के कई हिस्‍सों में पहुंच चुका है. इसके कारण अच्‍छी बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि महाराष्‍ट्र के उत्‍तरी तटीय क्षेत्र से लेकर केरल के उत्‍तरी तटीय क्षेत्र तक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके कारण अगले 4-5 दिनों तक पश्चिमी तटीय क्षेत्रों और दक्षिणी राज्‍यों में तेज बारिश होने का अनुमान है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 11 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्‍तरी इलाके में भी निम्‍न दबाव का क्षेत्र उत्‍पन्‍न होगा. इसके असर से दक्षिण पश्चिम मानसून ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 2‍ दिन बारिश कराएगा.

वहीं पूर्वी और मध्‍य भारत के कई हिस्‍सों में 10 जून के बाद से बारिश होगी. ओडिशा में 11 जून तक भारी बारिश का अनुमान है. झारखंड, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ और छत्‍तीसगढ़ में भी 11 जून तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में 8 जून, असम और मेघालय में 10 जून तक, पश्चिम बंगाल के सब हिमालयन क्षेत्र व सिक्किम में 9 जून तक और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8 जून तक भारी बारिश का अनुमान है.