दिल्ली, UP समेत इन राज्यों में मानसून ने दी दस्तक, इन इलाकों में हो सकती है तेज बारिश

Mohit
Published on:
rain
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मॉनसून के प्रवेश करने का ऐलान कर दिया है. इस बार समय से लगभग एक हफ्ते पहले 13 जून को मॉनसून ने दस्तक दे दी है. बंगाल की खाड़ी से चली मॉनसूनी हवाओं ने पूर्वांचल से लेकर रूहेलखंड तक के जिलों में रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू कर दिया है. बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार की सीमा को पार करने के बाद पूर्वांचल  के रास्ते प्रदेश में मॉनसून का आगमन हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आंधी पानी का यह सिलसिला कम से कम अगले पांच दिनों तक जारी रहने के आसार हैं. इस अवधि में पूरब के कई इलाको में मध्यम से भारी बरसात की संभावना जताई गई है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं.
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक मॉनसून की चाल सामान्य है और इसकी लाइन बरेली से गुजर रही है. पूर्वांचल से लेकर तराई और रूहेलखंड तक के जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा. अगले चार से पांच दिनों तक मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रहेगा. गर्मी से राहत रहेगी और लोग बरसात का आनंद उठा पाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में आम तौर पर 17-18 जून को मॉनसून की इंट्री होती है, लेकिन इस साल पांच दिन पहले ही मॉनसून का आगमन हो गया है. हालांकि, प्रदेश के पश्चिमी जिलों में भी मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की संभावना जाहिर की है. पश्चिम से लेकर ब्रज क्षेत्र के कई जिलों में बारिश हो रही है या अगले कुछ घंटों में होने की संभावना है.