मानसून को लेकर मौसम विभाग ने नई जानकारी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक देश में इस बार मानसून सामान्य रहेगा. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने मंगलवार को कहा, दक्षिण पश्चिम मानसून के चलते उत्तर व दक्षिण भारत में सामान्य बारिश होने का अनुमान है. वहीं मध्य भारत में बारिश सामान्य से अधिक रहेगी. जबकि पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में बारिश सामान्य से थोड़ी कम रह सकती है.
मोहापात्रा के मुताबिक मानसून किसानों पर मेहरबान रहेगा क्योंकि जून में जब अधिकतर फसलों की बुवाई होती है, बारिश सामान्य रहेगी. इस वर्ष जून से सितंबर तक देश में लंबी अवधि के औसत (एलपीए) में करीब 101 फीसदी बारिश होगी. मौसम विभाग के इस अनुमान में चार फीसदी का अंतर रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व और उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में सामान्य से कम बारिश होगी। इनमें बिहार का पूर्वी हिस्सा, पश्चिम बंगाल के कुछ जिले, असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्से में, दक्षिण पश्चिमी पठार, केरल का कुछ भाग और तमिलनाडु के अंदरूनी जिले शामिल हैं.