नई दिल्ली: देश के अधिकांश इलाकों में इस साल मानसून की बारिश अच्छी हुई है. इस समय भी कई राज्यों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती गतिविधि उत्पन्न हो रही है. इसके कारण उत्तरी और मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. वहीं मौजूदा मानसून सामान्य स्थिति में है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कच्छ और उत्तर पश्चिमी राजस्थान व पंजाब में भी चक्रवाती गतिविधियों का असर हो रहा है. इसके कारण अगले चार दिनों तक दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में तेज बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा में 5 सितंबर से लेकर 8 सिंतबर तक तेज बारिश की संभावना है. वहीं गुजरात में 7 और 8 सितंबर को तेज बारिश हो सकती है.