मध्यप्रदेश में थमी मानसून की रफ़्तार, इन 19 जिलों में हल्की बारिश के आसार

Share on:

भोपाल: मानसून का कहर मध्यप्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 27.28 इंच बारिश हुई है, जो सावन के महीने में तय कोटे से केवल 1 फीसदी ज्यादा है. सूबे के 19 जिलों में 18% तक कम बारिश हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, सिर्फ ग्वालियर-चंबल संभाग का इलाका ही ऐसा रहा जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. मालवा, निवाड़, बुंदेलखंड, महाकौशल के 12 जिलों में सामान्य से 21% से 42% तक कम बारिश हुई है. जिन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, उनमें दमोह, छतरपुर, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, पन्ना, सिवनी, बड़वानी, हरदा, धार, इंदौर, खरगोन जिले शामिल हैं. वहीं, राजधानी भोपाल सहित 19 जिले ऐसे हैं जहां 4 से 18% तक कम बारिश हुई है.

मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में रिमझिम बारिश जारी है. मौसम विभाग का कहना कि आने वाले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की सभावना है. कुछ जगह भारी तो कुछ जगह तेज बौछारें पड़ती रहेंगी.