मुंबई में मॉनसून की दस्तक आफत बनते दिखाई दे रही है. दरअसल, मुंबई में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. बुधवार रात को तेज बारिश के कारण करीब 11 बजे मलाड वेस्ट इलाके में स्थित एक 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. स्थानीय लोगों के अनुसार इसके साथ ही आसपास की दो और इमारतें भी गिरी हैं. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं बचावकर्मियों द्वारा मलबे से 15 लोगों को बचाया गया है. इनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
घटना के तुरंत बाद ही दमकल की टीम और महानगर पालिका की टीम मौके पर पहुंच गए थे. लोगों को बचाने के लिए वहां तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया था. बीएमसी का कहना है कि हादसे के बाद आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है. साथ ही मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.