नई दिल्ली। मुंबई के बाद अब दिल्ली में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। जिसके बाद मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि गुरुवार चली तेज हवा से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मानसून की गति एक बार फिर तेज होती दिख रही है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यहां रविवार से अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा दिल्ली में तेज हवा रहेगी जिससे दिल्ली की हवा अभी कुछ दिनों तक साफ रहने वाली है। मौसम विभाग का मानना है कि इस बाद दिल्ली में अगस्त-सितंबर के बीच सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा बारिश हो सकती है।
बताया जा रहा है कि अगस्त में औसत का 97 फीसदी तक बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को दिल्ली के एनसीआर के कुछ इलाकों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।