Monkey B Virus: चीन में आया एक और नया वायरस ‘मंकी-बी’, पहली मौत से चिंता में वैज्ञानिक

Share on:

चीन से ही दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली थी। ऐसे में अभी हाल ही में चीन से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि चीन में एक और वायरस फेल रहा है जिसका नाम है मंकी-बी। ऐसे में चीन में ही ‘मंकी-बी’ वायरस से संक्रमित पहले व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मौत ने वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों चीन की राजधानी बीजिंग में एक पशु चिकित्सक को मतली और उल्टी जैसे लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। ऐसे में जांच में बुखार और न्यूरोलॉजिकल लक्षण भी दिखाई दिए। फिर बाद में Genome Sequencing के जरिए पता चला पशु चिकित्सक मंकी-बी वायरस से प्रभावित है।

जानकारी के मुताबिक, चीन में मंकी बी वायरस का पहला मानव संक्रमण मामला था। इसमें पशु चिकित्सक की मौत हो गई है। बता दे, मंकी-बी वायरस मृत पशु चिकित्सक के करीबियों में देखने को नहीं मिला है और वे सभी अभी सुरक्षित हैं। ऐसे में चीन में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 53 वर्षीय पशु चिकित्सक, गैर-मानव प्राइमेट्स पर शोध करने वाली संस्था के लिए काम करते थे। उन्हें मार्च की शुरुआत में दो मृत बंदरों को विच्छेदित करने के एक महीने बाद मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण दिखे।