हसीं वादियों का लुफ्त उठा रही मोनालिसा, पति संग शेयर की शानदार तस्वीरें

Ayushi
Updated on:

भोजपुरी सिनेमा और टेलीविजन की क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की शौकीन हैं। ये आए दिन अपने फोटो शेयर कर लोगों का दिल बहलाने का काम बखूबी करती है। आपको बता दे, मोनालिसा की शादी विक्रांत से हुई है। रिऐलिटी टीवी शो बिग बॉस के घर में रहने के दौरान इन्होने एक दूसरे से शादी कर ली थी। दरअसल,छोटे परदे के शो बिग बॉस से देशभर में पॉप्युलर हुईं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सनसनी मोनालिसा को कौन नहीं जानता है। सोशल मीडिया पर मोनालिसा के करोड़ों दीवाने हैं। अपने दीवानों को खुश रखना भी यह बखूबी जानती हैं।

https://www.instagram.com/p/CDStKPzly5t/

आपको बता बता दे, मोनालिसा ने अभी हाल ही में अपने पति संग कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कि है। इन तस्वीरों में वह अपने पति संग हसीं वादियों में मौसम का मज़ा उठाते। इनकी तस्वीरों को देखते हुए आपका भी मान करेगा की आप भी जल्द से जल्द ऐसी जगह पर घूमने जाए। ख़बरों के मुताबिक, अनलॉक 2 में मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत को उनके बर्थडे पर सरप्राइज टूर गिफ्ट किया है। इससे पहले मोनालिसा ने विक्रांत का एक फोटोशूट भी करवाया। आपको बता दे 28 जुलाई को उनके पति का जन्मदिन था।

https://www.instagram.com/p/CDJ-p1SFyXP/

सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने फोटोशूट के बारे में बताते हुए कहा कि अनलॉक 2 में हमने ये फोटोशूट किया है और नाज के साथ हम पहले भी शूट कर चुके हैं। अच्छी फोटोग्राफर हैं तो हमने सोचा फिर से किया जाए। ये विक्रांत का फोटोशूट था, मेरा कुछ प्लान नहीं था। बाहर से कोई कॉस्ट्यूम या मेकअप मैन को बुलाया नहीं क्योंकि ये समय ठीक नहीं है। तो हमारे पास जितने भी कॉस्ट्यूम थे और खुद से मेकअप और हेयर करके ये फोटोशूट कर लिया। मुझे भी विक्रांत के बर्थडे के लिए एक अच्छा फोटो चाहिए थे तो इसलिए फोटोशूट किया। अभी तो सिर्फ हमने कुछ ही तस्वीरें पोस्ट की हैं अभी तो और भी तस्वीरें आनी बाकी हैं।

https://www.instagram.com/p/CDQuotMluIP/

आपको बता दे, विक्रांत ने बताया की मोनालिसा ने इस फोटोशूट पर मौके पर चौका लगाया है। सच बताऊं तो ये फोटोशूट सिर्फ मेरा था लेकिन इसको भी लालच आ गया। ये भी अच्छे से तैयार होकर आ गई और ना ना बोलकर भी इसने बहुत सारी तस्वीरें खिंचवा ली। असल में हम लोगों ने स्मार्टली प्लान किया। इस लॉकडाउन में हम काफी फिट हो गए, जब भी आईने के सामने जाते थे तो पतले दिख रहे थे। तो हमने सोचा क्यों ना फोटोशूट किया जाए। खुशनसीबी है क‍ि हम लोग फिट हुए, इसलिए फोटोशूट तो बनता था।

https://www.instagram.com/p/CDRGBNyjZ0S/

इन सबके अलावा मोनालिसा ने ट्रिप प्लान करते हुए बताया कि चार-पांच महीने बाद बहार निकलने को मिला, वो भी इतना अच्छा लोकेशन, चारों तरफ हरियाली, आसमान इतना साफ, सामने पहाड़। पूरा फॉगी मौसम है वहां पर, बहुत अच्छा लगा वहां। तस्वीरें देखकर बहुत सारे दोस्तों का कॉल आया, सबने पूछा की कहां पर हो और कैसे जाना है. सारी डिटेल्स हमने अपने फ्रेंड्स को दी। जिस होटल में हम रुके थे उन्हीं लोगों ने सब अरेंजमेंट करके दिया।

https://www.instagram.com/p/CDNqoqCjJS1/

उनको मेडिकल सर्टिफिकेट चाहिए था, वो हमने सब करवाकर दिया और हमारा ई-पास भी आ गया। क्योंकि ई-पास के बिना आप वहां एंट्री ही नहीं कर पाओगे। जहां हम गए थे वहां पर भी अच्छे से सैनिटाइजेशन किया हुआ था। उस रूम में सबसे पहले आप ही एंट्री करेंगे, और आपके जाने के बाद एक दिन तक वो रूम किसी को नहीं दिया जाता, क्योंकि उस रूम को पूरा सैनिटाइज करते हैं। ये सब उन्होंने हमें पहले ही बता दिया था इसलिए हमने जाने का प्लान बनाया।