Monalisa ने साड़ी पहन इंटरनेट पर मचाया तहलका, पतली कमर पर फिदा हुए फैंस

Pinal Patidar
Published on:

भोजपुरी एक्ट्रेस और टीवी सीरियल में अपने दमदार अभिनय से जानी जाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आए दिन अपनी खूबसूरती के चलते सुर्ख़ियों में छाई रहती है। वहीं हाल ही में एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दे, मोनालिसा (Monalisa) कभी ट्रेडिशनल तो कभी हॉट लुक से अपने फैंस को दीवाना बनाने का काम बखूबी करती है। लेकिन इन दिनों वह अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

Photo Gallery: Monalisa wreaked havoc on fans in a yellow saree and red  blouse, see these photos

इन तस्वीरों में मोनालिसा पीले रंग की साड़ी पहने और मांग में सिंदूर के साथ गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही है। इन तस्वीरों में वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। मोनलिसा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही है। उन्होंने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय नारी।’ साथ ही साड़ीलव जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है।

Photo Gallery: Monalisa wreaked havoc on fans in a yellow saree and red  blouse, see these photos

Also Read – Monalisa की सादगी ने लुटा फैंस का दिल, कैमरे के सामने दिए गजब के पोज़

बता दें एक्टिंग के अलावा मोनालिसा (Monalisa) भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी फोटोज शेयर कर फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। फैंस उनके हर अंदाज को देखना पसंद करते हैं। लोग मोनालिसा (Monalisa) का लेटेस्ट फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं।