Mothers Day पर M Group की मॉम्स ने बच्चों के साथ किया एन्जॉय, इन महिलाओं का हुआ सम्मान

Share on:

इंदौर। मदर्स डे (Mothers Day) पर शहर में अलग-अलग जगह पर कई आयोजन किए गए. इसी कड़ी में शहर के M Group ने भी मदर्स डे पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस प्रोग्राम में मॉम्स ने अपने बच्चों के साथ मदर्स डे पर खूब मौज मस्ती की. इस दौरान ग्रुप की ओर से शहर की इनफ्लुएंसर मॉम्स को सम्मानित भी किया गया. मदर्स डे सेलिब्रेशन के दौरान बच्चे अपनी मम्मीयों के साथ पूल में मस्ती करते दिखाई दिए.

शहर की जिन महिलाओं को यह अवार्ड दिए गए हैं उन्होंने सामाजिक क्षेत्रों में अपना बेहतरीन योगदान दिया है. इस कार्यक्रम में सुरभि भसीन, सुरभि मनोचा चौधरी, दिव्या कोटवानी, संध्या मिरचंदानी, आरजे विनी, दलजीत सुदान, प्रतिभा मित्तल और रोमा मंधाना को अवार्ड दिया गया.

Must Read- Elon Musk की SpaceX, NASa से पहले पहुंचेगी मंगल, इंसानों को भेजने की है तैयारी

 

इस कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद बच्चियों को समाज में बेटी को मिलने वाले बराबरी के हक और शादी के बाद मिलने वाले अधिकार के साथ शादी के बाद में अपने पति और ससुराल पक्ष के साथ बेहतर तरीके से किस तरह सामंजस्य बैठाया जाए इस बात की समझाइश दी गई.

M Group की प्रेसिडेंट सुप्रिया मदान ने इस दौरान कहा कि मां इस राष्ट्र की निर्माता है. महिलाएं समाज में बहुत योगदान देती हैं. आगे उन्होंने कहा कि एक बेटी की मां होने के नाते में सभी मांओं को यह कहना चाहूंगी कि अपनी बेटी को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट जरूर बनाएं ताकि आगे चलकर उनकी शादी हो तो वह अपने पैरों पर खड़ी रहें और अपनी हर जरूरत अपने मुताबिक पूरी कर पाएं. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह लड़कियों को घर के सारे काम सिखाए जाते हैं उसी तरह लड़कों को भी सिखाए जाने चाहिए. वहीं उन्हें यह सीख भी दी जानी चाहिए कि वह शादी करके अपने लिए वाइफ लेकर आ रहे हैं कोई सर्वेंट नहीं. सुप्रिया मदान ने कहा कि यह पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है और अगर इसे सही मार्गदर्शन और दिशा दी जाएगी तो आने वाला वक्त बहुत अच्छा होगा.

इस पूरे कार्यक्रम में सभी मॉम्स और बच्चे पार्टी में खूब मौज मस्ती करते दिखाई दिए. बच्चे जहां अपने खेल में व्यस्त थे तो मॉम पूल में डांस करती दिखाई दी. मदर्स डे पर आयोजित किया गया यह प्रोग्राम बहुत ही शानदार रहा.