13 दिसंबर को भोपाल में MP के CM पद की शपथ लेंगे मोहन यादव

Deepak Meena
Published on:

Mohan Yadav New CM MP : मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आज मुख्यमंत्री के नाम का अनाउंसमेंट हो गया है। बता दें कि, उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बना दिया गया है। इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया है साथ ही दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं।

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आया। चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में भारी बहुमत के साथ में सरकार बनाई। भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में 163 और कांग्रेस को केवल 64 सीट मिली। लेकिन जीत के साथ ही मध्यप्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी।

बीजेपी के सामने मध्य प्रदेश सीएम को लेकर कई चेहरे सामने आ रहे थे, लेकिन आज भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में जब मोहन यादव का नाम अनाउंस हुआ इसके बाद एक बार तो किसी को यकीन भी नहीं हो पाया। क्योंकि अब तक चुनाव जीतने के बाद से ही कई बड़े नेताओं के नाम चर्चाओं में बना रहे थे।

लेकिन मोहन यादव का नाम एक बार भी सामने नहीं आया था। हालांकि आज सीएम का नाम अनाउंस हो चुका है। मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुखिया हैं, वहीं अब प्रदेश की कमान संभालेंगे इस बीच खबर आ रही है कि, 13 दिसंबर को भोपाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।