सरकारी योजनाओं में लोगों को फायदा और युवाओं को रोजगार दिला रही मोहन यादव सरकार

Shivani Rathore
Published on:

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के जरिए मध्य प्रदेश में 9 हजार 417 व्यक्तियों को रोजगार मिला है। मोहन यादव सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में लगातार युवाओं के रोज़गार के लिए काम किया जा रहा है। अपने इस मक़सद में उन्हें काफी हद्द तक कामयाबी भी मिली है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत एक रिपोर्ट के अनुसार कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा 9 हजार 417 व्यक्तियों को रोजगार मिला है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के वर्तमान वित्त वर्ष में 1,638 यूनिट को 53 करोड़ 22 लाख 60 हजार रुपये मार्जिन मनी बांटने के लक्ष्य को हासिल करने में एक ठोस कार्यवाही है। ग्रामोद्योग विभाग ने कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम में 858 जरूरत मंद व्यक्तियों को इम्प्लोइमेन्ट ओरिएंटेड ट्रेनिंग दी है, जिसकी वजह से वह कमाने योग्य बन गए हैं। बता दें कि की 800 व्यक्तियों को इम्प्लोइमेन्ट ओरिएंटेड ट्रेनिंग देने का ग्रामोद्योग विभाग ने टारगेट बनाया था।

आपको बता दें की कई प्रतिभाशाली शिल्पकारों, बुनकरों और कारीगरों को प्रदेश में बुनियादी, आधुनिक और अग्रिम स्कील की ट्रेनिंग देकर उन्हें काबिल बनाने का काम किया है। जिसकी मदद से वह अपने आगामी जीवनशैली में आराम से कमा सकेंगे। विभाग ने 38 लाभार्थियों को कौशल विकास योजना के तहत महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित एम गिरी ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया और उनकी स्पेशल ट्रेनिंग भी करवाई गई।