Mohan Yadav News : मध्य प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री की शपथ मोहन यादव ने ली है इसके बाद से ही प्रदेश में विकास कार्य के साथ ही एक्शन भी लिया जा रहा है. इतना ही नहीं प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को भी मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के बड़ोद थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमे चार लोगों के घर प्रशासन का बुलडोजर चला.
जानकारी के लिए बता दें कि, एक बैल की जान लेने के मामले में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मामले की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए. मकान पर बुलडोजर चला दिया. पुलिस ने आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
यह पूरा मामला बड़ोद थाना क्षेत्र के सांगाखेड़ी का बताया जा रहा है, जहाँ चार लोगों ने बड़ी क्रूरता के साथ एक बैल की पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस घटना को अंजाम खेत में फसलों को नुकसान करने की वजह से दिया. आशंका के चलते चारों ने बैल को पेड से बांधकर उसकी हत्या करदी. जैसे ही इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेताओं को लगी तो उन्होंने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
जिसके बाद मंगलवार की सुबह आरोपी राहुल गुर्जर पिता मोहन गुर्जर, सोनू खान, दुर्गा शंकर गुर्जर पिता मोहन गुर्जर, रजाक पिता गनी मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चला दिया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.