MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी में मोहन सरकार, कई IAS-IPS अधिकारियों के तबादले संभव

ravigoswami
Published on:

मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक फेरबलद हो सकती है । बता दें प्रदेश की मोहन सरकार अब तक जिलों में 12 कलेक्टर और कुछ पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर चुकी है। इस फेरबदल में अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव, सचिव और कई विभागाध्यक्षों को बदला जाएगा। सबसे अधिक बदलाव अपर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के पदों पर कार्यरत अफसरों के मामले में भी होना है।

दरअसल मामला पोस्टिंग को लेकर लंबित है।कलेक्टर में किसे हटाना है ये पता है, लेकिन यहां भेजना किसे है इसके लिए कवायद चल रही है। इसके लिए कई स्तरों पर भेजे जाने वाले अधिकारियो की पूछताछ की जा रही।राप्रसे में चिन्हित लोगों को बदला जाएगा। फिर नोटशीट पैटर्न पर नेताओ को खुश करने वाली सूची जारी होगी।