मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई विकास प्रोजेक्ट्स पर लगी मुहर, CM ने कहा- राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी

Share on:

आज गुरुवार को मोहन कैबिनेट की बैठक हुई। यह लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले मोहन कैबिनेट की आखिरी बैठक होगी। सरकार की इस बैठक में अयोध्या के आधार पर प्रदेश में चित्रकूट का विकास किए जाने का फैसला लिया गया। इसके लिए आज सरकार ने चित्रकूट विकास प्राधिकरण का गठन किया गया।

मोहन कैबिनेट ने इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि देश के चार प्रमुख धर्मस्थलों पर रोपवे बनाएं जाएंगे। इन चार धर्मस्थलों में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक का रोपवे भी शामिल है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि तमाम बाधाओं के बावजूद राज्य शासन द्वारा कोई भी योजना बंद नहीं की गई है। राजस्व और पूंजीगत व्यय की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य शासन के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध हैं।

सीएम यादव ने मंत्रियों से कहा,’सभी मंत्री अपने विभाग की समीक्षा करें और समय सीमा में काम कराएं। सभी कामों की समीक्षा में कमी नहीं आनी चाहिए। राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी है। इसके साथ सीएम यादव ने राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी मंत्रियों को बधाई भी दी।

इसके साथ प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अंतर राज्य हवाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में हवाई सेवा शुरू की जा रही है। ग्वालियर और जबलपुर के लिए यह सेवा आज गुरुवार से ही शुरू होगी, जिसका विस्तार सागर, रीवा, रतलाम तथा अन्य शहरों में किया जाएगा। जहां-जहां हवाई पट्टी और यात्रियों की उपलब्धता होगी, वहां यह सुविधा शीघ्र शुरू होगी।