नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी से मस्जिद में जाकर मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद के बंद कमरे में दोनों के बीच करीब एक घंटे चली। RSS चीफ की किसी मुस्लिम धार्मिक संगठन के प्रमुख से मस्जिद में यह पहली मुलाकात है।
इस मुलाकात के बाद एक टीवी इंटरव्यू में जब इमाम संगठन प्रमुख से पूछा गया कि कुछ समय पहले संघ प्रमुख ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक है और मुसलमान के बिना हिंदुस्तान पूरा नहीं होता। इस पर इमाम इलियासी ने कहा, ‘जो उन्होंने कहा है वह सही है। चूंकि वह राष्ट्र पिता हैं जो उन्होंने कह दिया वो ठीक है।’
The Power Of BJP and RSS
As Popular Front Of India is Raided all other going quite
like him #BanPFI #HIJAB #Iran #Russia #USA support India over This #RushHourftJHOPE #Thunivu come to Revenge With PFI Nia Long #BREAKING #TeJran #SuMaan pic.twitter.com/gDT8q8Wzpu— pathakRajani17 (@pathak_rajani17) September 22, 2022
डॉ इलियासी ने कहा हम सभी का मानना है कि देश पहले आता है। इमाम संगठन के प्रमुख ने कहा कि हमारा डीएनए एक ही है, केवल ईश्वर की इबादत का तरीका अलग है। उन्होंने कहा कि मदरसे में आरएसएस चीफ ने बच्चों के साथ बातचीत भी की।
Also Read: Mohan Bhagwat पहुंचे दिल्ली की मस्जिद, चीफ इमाम इलियासी से की मुलाकात, करीब एक घंटे चली बैठक
वहीं RSS के करीबी सूत्रों के मुताबिक संघ के विचारों के प्रचार और धार्मिक समावेश के विषय को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में इमामों के साथ यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में ज्ञानवापी विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसी हालिया घटनाओं पर भी चर्चा हुई।