पीएम मोदी को गले लगाकर फूट-फूटकर रोए मोहम्मद शमी, नहीं भूला पा रहे हार का गम

Deepak Meena
Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 240 रन का स्थान लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी आसानी से 241 रन बनाकर छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।

वर्ल्ड कप हारने के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के कई वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ खिलाड़ी तो इतनी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं कि उनकी आंखों से आंसू तक निकल पड़ते हैं फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचे थे।

वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी की एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि वह किस तरह से पीएम मोदी को गले लगाकर फुटकर रोते हुए नजर आते हैं पीएम मोदी उन्हें चुप करते हुए नजर आते हैं आपको बता दे कि भारत का सफर वर्ल्ड कप में काफी शानदार रहा 10 मुकाबले भारत जीत कर फाइनल में पहुंची थी।

लेकिन 11वां और वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबले भारत हार जाएगी। इसका अनुमान किसी ने भी नहीं लगाया था हर खिलाड़ी यह चाहता था और हर देशवासी यह चाहता था कि भारत वर्ल्ड कप अपने नाम करें। लेकिन एक बार फिर कंगारू के हाथ भारत को हर का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के सभी दिग्गज के चेहरे में झड़ने के बाद एकदम से उतर गए।

कई खिलाड़ी तो इतनी ज्यादा इमोशनल हो गए कि उनका आंखों से आंसू आने लगे रोहित शर्मा भी तुरंत मैदान छोड़कर चले गए विराट कोहली अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आए मोहम्मद सिराज मैदान में ही रोते हुए नजर आए सभी के अरमान वर्ल्ड कप हारने के साथ टूट गए लेकिन भारतीयों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।