इंदौर में बोले सुलेमान- तीसरी लहर आए या न आए, हमारी तैयारी शुरू

Share on:

इंदौर : अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने इंदौर जिले में टीकाकरण महा-अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि अगर इसी तरह टीकाकरण होता रहा तो यह जिला जुलाई अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकृत हो जायेगा। टीके का आवंटन नियमित रूप से इंदौर जिले को मिलेगा। श्री सुलेमान ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये अभी से ही पूर्व तैयारियां करने और पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जितना अधिक टीकाकरण होगा, उतना ही हम लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचा सकेंगे। टीका लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने का सबसे बड़ा कारगर माध्यम है।

श्री सुलेमान आज यहां कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोतिय, जिला पंचायत के सीईओ श्री हिमांशुचन्द्र, औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के एमडी श्री रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर तथा संबंधित विभागों के अधिकारी इंडियन मेडिकल एसोसियेशन तथा नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने बैठक में कहा कि इंदौर में टीकाकरण के क्षेत्र में आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल हुई है। जिले को जुलाई अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकृत करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे। यथासंभव नियमित रूप से इंदौर को टीके का आवंटन किया जायेगा। जिले में टीकाकरण के लिये बेहतर कार्य हो रहा है। अगर यही गति रही तो यह जिला निर्धारित समय से पूर्व ही शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।

श्री सुलेमान ने निर्देश दिये कि जिले में टीकाकरण कार्य को गति देने के लिये महिलाओं के लिये विशेष शिविर लगाये जाये। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने इंदौर में वर्तमान में कोविड की स्थिति, कोविड की सैपलिंग, कोविड की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुये इससे निपटने की पूर्व तैयारियों, ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की प्रगति, टीकाकरण महा-अभियान की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने इंदौर में कोरोना से निपटने के लिये किये गये प्रबंधों पर संतोष जताया और कहा कि पूर्व में तो अच्छे प्रबंधों से कोरोना से सफलतापूर्वक सामना किया गया अब कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की व्यापक तैयारियां की जाये। अभी से सावधानी और सतर्कता बरती जाये। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराया जाये। साथ ही मास्क लोग सही ढंग से लगाये यह भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने ने कहा कि उपयोगिता का परीक्षण कर ही अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाये जाये।

सबसे पहले बड़े और मध्यम स्तरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाये जाये। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि जिले में 40 ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की कार्रवाई शुरू की गई है। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने संभाग में कोरोना की स्थिति और तीसरी लहर से निपटने के लिये किये जा रहे प्रबंधों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले में की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार जानकारी दी।