रेमडेसीविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी,अस्पतालों में बेड की संख्या,टेस्टिंग को लेकर सरकार द्वारा तय रेट का सख्ती से पालन,शहर में भीड़ को नियंत्रण करने व लॉकडाउन, आदि विषयों पर चर्चा हुई
कोरोना संक्रमण काल मे वर्तमान में जिस प्रकार भयावह स्थिति बन रही है उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे ने कल रात कलेक्टर मनीष सिंह से रेसीडेंसी पर मुलाकात की व बताया कि जिस प्रकार कोरोना के इलाज में रैमडीसीवीर इंजेक्शन को लेकर आपाधापी का माहौल है उसको नियंत्रण करना अति आवश्यक है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से उनकी बातचीत हुई है अगले दो-तीन दिन में ऐसी उम्मीद है कि यह इंजेक्शन इंदौर में आने लगेंगे उसका वितरण हॉस्पिटल लेवल पूरी मानिटरिंग के साथ केवल गंभीर मरीजों के लिए डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार हो ऐसी व्यवस्था होना चाहिए। जिस प्रकार डे केयर में भी इस इंजेक्शन को लगाने की सुविधा है, यदि कोई व्यक्ति होम आइसोलैसशन के अंतर्गत डॉक्टर का परामर्श से व मार्गदर्शन मे तो उस इंजेक्शन की आवश्यकता हो तो लगा सके की अनुमति होना चाहिये।
जहां तक ऑक्सीजन की कमी का सवाल है गुजरात व भिलाई दोनों जगह पर चर्चा हो चुकी है आपूर्ति को नियमित रूप से करने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री ने पहल कर दी है उसका भी संकट जल्द ही दूर होने की आशा है। उसको लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता से काम कर रही है जहां तक ओपीडी मरीजों की बात है उसको लेकर मोघे ने कहा कि बीमा अस्पताल में ओपीडी की सुविधा निरंतर चालू होना चाहिए जिससे दूसरे अस्पतालों में उसका लोड कम हो सके। प्रमुख स्थानों अत्यधिक भीड़ ना लगे खासकर पिछले तीन-चार दिनों में देखा गया कि दवा बाजार में बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ रही है जिससे संक्रमण का है खतरा बढ़ रहा है दवा बाजार होलसेल मार्केट है वहां पर शहर के रिटेल व्यापारी आकर माल खरीदते हैं ऐसी व्यवस्था हो जिसमें शहर को एरिया वाइज विभाजित कर उनके दिन निर्धारित कर ही दवा बाजार में प्रवेश दिया जाए,सरकार द्वारा जो जांच की दरें तय की गई है निजी लैब्स,प्राइवेट हॉस्पिटल उसका पालन करे मनमाने शुल्क लेने की दशा प्रशासन सख्त करवाई करै।
जहां तक लॉकडाउन का सवाल है मोघे ने कहा इस दिशा में भी हम सबको मिलकर विचार करना पड़ेगा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए उसकी आवश्यकता है प्रातः कालीन समय सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक शहर खुला रहे जिससे फल सब्जी दूध व अन्य आवश्यक सामग्री जनता ले सके,उद्योग धंधों को छोड़कर (क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग कार्य करता है) बाकी शहर को लॉक डाउन करने की दिशा मे गभीरता से विचार करना चाहिये। मोघे ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर को सैनिटाइजर करने की व्यवस्था हो, साथी फोग मशीन द्वारा मच्छरों को मारने के लिए की दिशा में भी कार्य करने की आवश्यकता है। सारे विषयों पर कलेक्टर मनीष सिंह सहमत नजर आए उन्होंने तुरंत ही बीमा अस्पतालों में ओपीडी की शुरुआत,दवा बाजार में श्रंखला अनुसार खरीदी,रैमडीसीवीर को लेकर अस्पताल स्तर पर वितरण व्यवस्था, व होम आइसोलेशन के मरीज डॉक्टरों द्वारा जांच वह इलाज कर सकने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर प्रदेश वार्ताकार जेपी मूलचंदानी पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा नंदू परमार उपस्थित थे।