भोपाल: मतदाता सूची में बड़ी संख्या में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने राज्य निर्वाचन आयोग से की है।मोघे ने बताया कि अकेले इंदौर में ही बड़ी संख्या में गड़बड़ियों की जानकारी उन्हें का प्रमाण प्राप्त हुई है । इस आधार पर कहा जा सकता है कि पूरे प्रदेश में मतदाता सूचियों में कांग्रेस शासनकाल में गड़बड़ियां की गई है। मोघे ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा और प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत से भी बात की है। मोघे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों में संशोधन किए जाने की तिथि 9 जुलाई रखी गई है इसे भी बढ़ाने हेतु उन्होंने आयोग को कहा है। मोघे ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के मामले में जांच की जानी चाहिए और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। मोघे ने बताया कि नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे और पूर्व पार्षद संजय कटारिया इंदौर में मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों की सप्रमाण जानकारी लेकर कल भोपाल जाएंगे।