मोदी ने गणतंत्र दिवस पर एनुअल NCC पीएम रैली में परेड की सलामी ली, बोले – दुनिया को दिखाया हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे

Shivani Rathore
Published on:

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनुअल NCC पीएम रैली में परेड की सलामी ली। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके को सम्बोधित करते हुए कहा की हमने दुनिया को दिखाया की हमारी बेटियां कितना अद्भुत काम करती हैं, वे हर क्षेत्र में आगे हैं और सफलताएं हासिल कर रहीं हैं।

उन्होंने यह भी कहा की एक पूर्व NCC कैडेट होने के नाते ही मैं सबको सम्बोधित करने आता हूँ। अपने अनुभवों को याद करते हुए बहुत आनंद आता है। उन्होंने कहा की यहाँ पर सभी देश के अन्य क्षेत्रों से आएं हैं यह देख कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई। NCC कैडेट भी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रतीक हैं।

NCC की इस रैली में 100 से ज़्यादा महिलाएं मौजूद थीं जो ‘एक विश्व, एक परिवार’ के उद्देश्य को लगातार मजबूत कर रही है। इसके बाद मोदी ने कहा की पिछले 10 वर्षों केंद्रीय सुरक्षा बलों में महिलाओं की संख्या दोगुनी हो गई है।