PM मोदी ने देश का ललाट विश्व फ़लक पर चमकाया : मंत्री सिलावट

Share on:

इंदौर (Indore News) : आज गौरवशाली दिन है, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व फ़लक पर देश का ललाट चमका है। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कम्पेल गाँव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समूचे मध्यप्रदेश में चलाए गए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण भी किया।

इसके पूर्व मंत्री श्री सिलावट ने नवरत्नबाग इंदौर में वृक्षारोपण भी किया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि कम्पेल क्षेत्र में विकास के विभिन्न कार्य स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि सांवेर उदवहन माइक्रो सिंचाई परियोजना से अब पूरे गांव को पानी मिलेगा। पीएमजीएसवाय योजना से कम्पेल से उण्डेल सीसी रोड की सौगात मिली है, जिसकी लागत पैसठ लाख रूपये है। 28 लाख की लागत के 5 सीसी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है।

श्री सिलावट ने कहा कि कम्पेल से सेमलिया रायमल मार्ग के लिये 5 करोड़ 33 लाख रूपये, पिवड़ाय-कम्पेल बायपास मार्ग के लिये दो करोड़ 25 लाख तथा तिल्लोरखुर्द, तिल्लोरबुजुर्ग, पिपल्दा, कम्पेल, काजी पलासिया, खुढ़ैल, सेमलियाचाउ, टिनोनिया रोड निर्माण के लिये 55 करोड़ रूपये की स्वीकृति हुई है, जिसके टेण्डर की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। कम्पेल के लोगों के लिए गणपति मंदिर के पास एवं नई बस्ती में दो बोरिंग कराया जायेगा।

एमपीईबी द्वारा दो डीपी स्थापित की जाएगी। पीएचई द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत 4 करोड़ की राशि से नल जल योजना अन्तर्गत पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा, जिससे सभी को नल-जल मिलेगा। कम्पेल में महिला बाल विकास विभाग अन्तर्गत आंगनवाडी भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका निर्माण बहुत जल्दी शुरू किया जाएगा। सीएमआरएफ द्वारा कम्पेल क्षेत्र के 12 हितग्राहियों को उपचार हेतु 7 लाख रूपये से ज्यादा की राशि प्रदान की गई है।

श्री सिलावट ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय कम्पेल में मरम्मत कार्य की स्वीकृति कराई गई है, जिसका कार्य जल्दी शुरू होगा। यहां शासकीय महाविद्यालय खोलने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसकी भूमि के लिए तहसीलदार को निर्देश दिये गए हैं। कम्पेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 14 लाख रूपये मरम्मत के लिये दिए गये हैं। इस हॉस्पिटल में जल्दी ही ऑक्सीजन प्लांट, स्टाफ क्वार्टर, बाउण्ड्रीवाल, बाजार से हॉस्पिटल तक रोड, थाने से लेकर हॉस्पिटल तक नाली का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यहां पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति कर दी गई है, स्टाफ नर्स और एएनएम की नियुक्ति भी शीघ्र ही कराई जाएगी। मंत्री जी के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।