नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध विवाद अभी भी चरम पर है। जिसके चलते अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मिलेंगे। बता दे कि, 17 नवंबर को दोनों देशों के नेता जारी गतिरोध विवाद के चलते पहली बार आमने-सामने होंगे। दोनों नेता ब्रिक्स (BRICS) बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लेंगे।
दरअसल, यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पीएम मोदी, शी जिनपिंग, व्लादिमीर पुतिन,ब्राजील और साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति के बीच होगी। हालांकि, वर्चुअल मीटिंग के जरिये बैठक होने की घोषणा के साथ ही पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के इस साल मुलाकात की संभावना भी कम हो गई है। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि रूस में ब्रिक्स और SCO की बैठक के लिए दोनों नेताओं के रूस दौरे के कयास लग रहे थे, हालांकि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने के बाद अब SCO की भी वर्चुअल बैठक होने की उम्मीद है।
वही, ब्रिक्स की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इन देशों के नेताओं की बैठक का विषय “वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और अभिनव विकास के लिए ब्रिक्स भागीदारी” है। साथ ही, 2020 में रूस के ब्रिक्स की अध्यक्षता का मुख्य उद्देश्य, देशों के बीच बहुपक्षीय सहयोग है।