Modi In US: अफगानिस्तान की जगह पाक के रास्ते गया पीएम का विमान, जानिए फ्लाइट का क्यों बदला रूट

Share on:

Modi In US: पीएम मोदी 3 दिवसीय अमेरिका के दौरे पर गए हुए है। वह वॉशिंगटन में है। बता दे, पीएम मोदी के स्पेशल Boeing 777-337 ने नई दिल्ली से बुधवार सुबह 11.40 बजे उड़ान भरी थी। ऐसे में विमान ने सुरक्षा कारणों से अफगानिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं बाद में पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी गई।

बता दे, अनुमति मिलने के बाद यह विमान ईरान होते हुए अमेरिका पहुंचा। ये बात साफ़ है कि तालिबान के कब्जे के बाद काबुल का एयरस्पेस सुरक्षित नहीं है। इस बात का दावा मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के विमान को अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति देरी से दी। यदि पाकिस्तान अनुमति नहीं देता, तो प्रधानमंत्री और उनके दल के लिए फ्रैंकफर्ट में रुकने और फिर अमेरिका जाने का विकल्प होता।

ये भी पढ़े:  J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक आतंकी का एनकाउंटर

Modi In US

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले अक्टूबर 2019 में पाकिस्तान ने पीएम मोदी की सऊदी अरब की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने के भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। बता दे, जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पाकिस्तान ने यह रुख अपनाया था। इतना ही नहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आइसलैंड दौरे के दौरान भी पाकिस्तान ने अपने एयरबेस का इस्तेमाल करने से इन्कार कर दिया था।

ऐसे में पीएम मोदी ने फ्लाइट के अंदर की तस्वीर शेयर कर बताया कि वे लंबी दूरी की फ्लाइट में समय कैसे बिताते हैं। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया। ट्वीट की गई तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइलें हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं। फाइलों के साथ-साथ पीएम के हाथ में पेन भी है। इस तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री ने एक कैप्शन भी लिखा है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews