वाराणसी: शुक्रवार को काशी में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पहुंचने वाले है और वे यहां लगभग तीन घंटे तक बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो करेंगे। बता दें कि यूपी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होना है। इसके एक दिन पहले काशी में मोदी का पहुंचकर रोड शो करना उन उम्मीदवारों के लिए अहम माना जा रहा है जो अंतिम चरण के चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे है।
Read More : आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल के घर आई खुशियां, बेटी के जन्म से खुश हुआ पूरा परिवार
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर –
मोदी के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। इसके अलावा सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान खड़े रहकर नजर रखे हुए है। इसके अलावा विशेष कमांडो भी काशी के साथ ही उन स्थानों पर भी पहले से ही पहुंच गए है जहां मोदी संबोधित करने वाले है। इनमें मिर्जापुर भी शामिल है, जहां सबसे पहले मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद ही काशी पहुंचकर रोड शो करेंगे।
Read More : अब आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल पड़ेगा भारी, UIDAI लगाएगा करोड़ों का जुर्माना
विश्वनाथ मंदिर में माथा टेकेंगे –
भाजपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पहुंचकर माथा टेकेंगे और फिर इसके बाद वाहन में सवार होकर निर्धारित मार्गों पर रोड शो करेंगे। मोदी काशी स्थित लंका चौराहे पर महामना मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर भी मार्ल्यापण करेंगे। मोदी 5 मार्च को सुबह पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद भी करने वाले है।
एयरपोर्ट पर किस समय –
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी दोपहर 2 बजे बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और फिर यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरकर सर्किट हाउस पर पहुंचकर कुछ देर विश्राम भी करेंगे। रोड शो के लिए वे यहां से दोपहर 3 बजे बाद निकलेंगे।