दिवाली पर मोदी सरकार का तोहफा, पेट्रोल-डीजल के रेट में की बड़ी कटौती

Share on:

नई दिल्ली: आज देशभर में दिवाली (Diwali) का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इसी बीच मोदी सरकार ने इस पर्व पर देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मोदी सरकार ने आज यानी 4 नवंबर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में रिकॉर्ड कटौती की गई. जिसके चलते पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रूपए तक की कटौती की है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर में बीते 25 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. हर दिन करीब 30 से 35 पैसे की बढ़तोरि दर्ज की जा रही थी. जिसके बाद 25 दिनों में पेट्रोल करीब 7 रुपए तक महंगा हो गया. यहां जाने आज के पेट्रोल के रेट –

-दिल्ली पेट्रोल 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर

-मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर

-चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर

-कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर