जीडीपी में गिरावट की वजह मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स : राहुल गांधी

Mohit
Published on:
rahul gandhi

नई दिल्ली : देश के इतिहास में पहली बार जीडीपी सबसे निचे स्तर पर आई है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

रविवार को राहुल गांधी ने कहा है कि जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स। बता दें कि इससे पहले भी दो बार राहुल गांधी अर्थव्यवस्था को लेकर वीडियो के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं। वीडियो में राहुल गांधी ने कहा है कि जीएसटी गरीबों और छोटे दुकानदारों, किसान और मजदूरों पर आक्रमण है।

अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडिओ शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी यूपीए सरकार का आइडिया था। एक टैक्स, कम से कम टैक्स, साधारण और सरल टैक्स लेकिन इस टैक्स की शुरुआत एनडीए के कार्यकाल में हुई जो यूपीए से बिल्कुल अलग है।

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की मंशा है जिसकी पहुंच हो वह जीएसटी को आसानी से बदल सके और जिसकी पहुंच न हो वो जीएसटी के बारे में कुछ कर ही न पाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी इस समय देश के सबसे बड़े 15 से 20 उद्योगपतियों की पहुंच तक ही है।