देश में विकास को लेकर सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. दरअसल, सरकार ने अंदर सेक्रेटरी लेवल के अफसरों के रिव्यू का आदेश दिया है. बता दें कि यह रिव्यु कम परफॉर्म करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और 50 साल से अधिक की उम्र पार कर चुके अधिकारियों का होगा. वहीं दूसरी ओर ऐसा माना केंद्र सरकार जल्द अंडरपरफॉर्म करने वालों पर भी एक्शन ले सकती है.
सरकार ने यह कदम इसीलिए उठाया है क्योंकि पिछली बार टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े कई अधिकारियों को वक्त से पहले रिटायर कर दिया गया था, जिनकी परफॉर्मेंस खराब थी. परफॉर्मेंस को तय करने का जो आधार बनाया गया है, उसमें छुट्टियों की संख्या, प्रॉपर्टी या ट्रांजैक्शन पर संदेह, मेडिकल हेल्थ जैसी चीज़ों को गिना जाएगा.