मोदी सरकार लाई टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म, अब रहना होगा ज्यादा ईमानदार

Mohit
Published on:
pm narendra modi on international yoga day

नई दिल्ली। गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने टैक्स जमा करने वालों के लिए बड़ी राहत भरी खबर का ऐलान किया। टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहन और कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने एक नए खास प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। इस प्लेटफॉर्म का नाम ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन ऑनरिंग द ऑनेस्ट दिया गया है।

इस मौके पर पीएम मौदी ने कई जरुरी बातों को सामने रखा उन्होंने बताया कि ये प्लेटफॉर्म 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की शुरुआत है, जिसमें फेसलैस असेसमेंट-अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म हैं।

  • उन्होंने कहा कि अब जान-पहचान का मौका खत्म हो गया है, ट्रांसफर पोस्टिंग के मसलों से राहत मिलेगी। इसके अलावा टैक्स से जुड़े मामलों की जांच और अपील दोनों ही अब फेसलैस होंगी।
  • 130 करोड़ लोगों में से सिर्फ डेढ़ करोड़ लोग ही टैक्स भर रहे हैं, ये संख्या काफी कम है। ईमानदारी ने टैक्स जमा करने से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा।
  • करदाताओं के लिए कुछ सुविधा अभी से लागू हो गई है जबकि पूरी सुविधा 25 सितंबर से शुरू होगी।
  • पॉलिसी का स्पष्ट होना, ईमानदारी पर भरोसा, सरकारी सिस्टम में टेक्नोलॉजी का प्रयोग, सरकारी मशीनरी का सही उपयोग करना और सम्मान करना होगा।
  • पहले रिफॉर्म की बातें होती थीं, कुछ फैसले मजबूरी-दबाव में लिए जाते थे जिससे परिणाम नहीं मिलता था।
  • देश में रिफॉर्म लगातार किया जा रहा है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में देश आगे बढ़ा रहा है।
  • पीएम मोदी ने बताया कि अब इन मामलों में फोकस अदालत से बाहर ही मामलों को सुलझाने पर है। अदालत में जाने वाला मामलों की सीमा क्रमशः 1-2 करोड़ की गई है।