इंदौर जिले के गांव पीपल्दा से हुई बीजेएस के जल क्रांति अभियान की शुरुआत

Shivani Rathore
Published on:

 संस्था बीजेएस द्वारा मध्यप्रदेश में 20 तालाब गहरे किये जायेंगे

सूखा मुक्त-जल समृद्ध होंगे गांव

हमारे देश में हर गांव के अंदर या आसपास छोटे-बड़े तालाब बने हुवे हैं । इन तालाबों में बारिश के पानी के साथ-साथ मिट्टी भी बहकर आती है और जमती जाती है । इससे तालाब उथले हो जाते हैं, उनकी जल संग्रहण क्षमता कम हो जाती है । ऐसे तालाब गर्मियों की शुरुआत में ही सूखने लगते हैं और गांवों में पानी की समस्या विकराल हो जाती है ।

तालाबों का डिसिल्टिंग (मिट्टी, गाद खोदकर निकालना) इस समस्या का बहुउपयोगी हल है । तालाब की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाना, कुओं बोरिंग में पानी बने रहना, गाद खेतों में डालने से खेत का उपजाऊपन बढ़ाना ऐसे कई लाभ गांव को मिलते हैं । बीजेएस ने भारत के 100 जिलों के तालाबों के गहरीकरण का कार्य कर रहा है और फ़ोर्स मोटर्स इस कार्य में सहयोग कर रहा है । उपरोक्त विचार बीजेएस के संस्थापक अध्यक्ष श्री शान्तिलाल मूथा ने गाँव पीपल्दा के तालाब गहरीकरण के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये ।

फ़ोर्स मोटर्स के चेयरमैन श्री अभय फिरोदिया ने पानी की एक एक बूंद का महत्व बताते हुवे कहा कि यदि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं करेंगे तो ईश्वर भी हमें माफ नहीं करेगा । हम सभी को मिलकर जल बचाने पर कार्य करने की आवश्यकता है।

भारतीय जैन संगठन, के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश मेहता, व प्रांतीय सचिव दीपक जैन टीनू ने बताया कि तालाब पर अतिथीयों द्वारा जेसीबी मशीन का पूजन करके मिट्टी खुदाई का कार्य प्रारंभ सैकडों किसानों की उपस्थिति में किया गया । किसान ट्रैक्टर ट्राले लेकर मिट्टी उठाने हेतु तैयार खड़े थे ।

भारतीय जैन संगठन, मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष अमित कासलीवाल और कोषाध्यक्ष आनन्द सकलेचा ने बताया कि मध्यप्रदेश के 20 तालाबों गहरीकरण की शुरुआत आज इंदौर जिले के पीपल्दा गांव से हो चुकी है । बीजेएस इंदौर के संदीप जटाले व आर. के. जैन ने बताया कि बीजेएस अपने खर्चे से तालाबों का गहरीकरण करके, उसकी मिट्टी किसान भाइयों को निःशुल्क देता है । स्थानीय स्तर पर तालाबों को चिन्हित करने में प्रशासनिक स्तर कलेक्टर आशीष सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ सिद्दार्थ जैन द्वारा बीजेएस टीम को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच शर्मिला मंडलोई, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र चौधरी के साथ बीजेएस कार्यकर्ता अनिल रांका, वीरेंद्रकुमार जैन, डॉ विनीता कोठारी, किरण सिरोलिया, शरद पनोत, संदीप जटाले, अपूर्व दोषी, दिलीप डोसी उपस्थित थे । समारोह का संचालन सुनील सामोता ने किया एवं आभार माना सरपंच प्रतिनिधि श्रीकृष्ण मंडलोई ने ।

इसी दिन शाम को नक्षत्र में आयोजित प्रबुद्धजनों के एक सम्मेलन में बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शांतिलाल मुथा व श्री अभय फिरोदिया जी ने जल क्रांति व सूखा मुक्त मध्यप्रदेश के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर इंदौर के कई दानदाताओं ने तालाब गहरीकरण के कार्य मे सहयोग करने का संकल्प लिया।

भारतीय जैन संगठन (BJS) यह पिछले 40 सालों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली एक गैर सरकारी संस्था है। यह संस्था महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन, शिक्षा और जल संवर्धन के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्यरत है। महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान कर्नाटक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ तमिलनाडु इन राज्यों में यह संस्था विशेष रूप से कार्य करती है।