आज देश भर में महाशिवरात्रि त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन हो रहा है। सभी बाबा की भक्ति में लीन होते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में नेता भी लोगों की सेवा करते हुए नजर आए।
दरअसल, आज पानसेमल विधायक ने मोदी टी स्टाल लगाकर लोगों को खुद अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाई। इस दौरान का उनका एक वीडियो जमकर वायरल होने रहा है। वीडियो जिले की पानसेमल तहसील के प्राचीन मंदिर बंदेश्वर का बताया जा रहा है।
बता दें कि, शिवरात्रि के मौके पर विधायक श्याम बर्डे अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की व पूरे देश में सुख समृद्धि की कामना की। इसी मौके पर विधायक श्याम बर्डे ने अपने हाथों से चाय बनाई और लोगों की खूब सेवा की। उनके इस कार्य की जमकर चर्चा हो रही है।