विधायक शुक्ला ने भागीरथपुरा में दिया भोज, 600 लोगों का हुआ सम्मान

Akanksha
Published on:

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में शुरू किए गए रविवारीय भोज की कड़ी में आज भागीरथपुरा में भोज का आयोजन किया गया । इस मौके पर 600 वरिष्ठ जनों का सम्मान भी हुआ । सभी ने दाल बाफले के साथ मंथन किया ।

ALSO READ: Bhopal: अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन, दिग्विजय सिंह हुए शामिल
अपने क्षेत्र के नागरिकों के साथ जीवंत संपर्क बनाए रखने में विधायक संजय शुक्ला के द्वारा लगातार सक्रियता के साथ कोशिश की जा रही है । कभी वह चाय पर चर्चा के लिए वार्ड में पहुंचकर नागरिकों के साथ बात करते हैं तो कभी भोज का आयोजन कर सभी को एक साथ बैठाते हैं । इस बार विधायक शुक्ला के द्वारा जो आयोजन शुरू किया गया है। उसके अंतर्गत हर रविवार को एक वार्ड में भोजन का आयोजन किया जा रहा है । इस भोजन के मौके पर वरिष्ठ जनों का सम्मान भी हो रहा है । आज रविवार को यह आयोजन वार्ड क्रमांक 11 में भागीरथपुरा में किया गया । वहां माली समाज की धर्मशाला में यह आयोजन हुआ ।

विधायक शुक्ला के द्वारा इस आयोजन में भाग लेने के लिए पहुंचे क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों का स्वागत किया गया । इस मौके पर इस वार्ड के 600 वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही दाल बाफले की पंगत पर मंथन भी किया गया।

 

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद अनिल शुक्ला, दीपू यादव, प्रवेश यादव, टंटू शर्मा, सुनील गोधा, सर्वेश तिवारी, मदन यादव, गोपाल सिंह ठाकुर, दयाल भदकारे , विजेंद्र यादव, रवि शंकर तिवारी , मोहन खींची, गोलू यादव , सतीश बोरासी, गिरिश इंगले ओ पी मिश्रा , रमेश बिंजवा , शुभम सावरिया , आशीष यादव , राधा यादव, धर्मा ठाकुर , छोटे मौर्य, मनोज मंडेरिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।