गरीबों के अंतिम संस्कार में जुटे विधायक शुक्ला

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर। आॅक्सीजन के लिए सबसे पहले अभियान शुरू करने वाले विधायक संजय शुक्ला अब एक नए अभियान में जुट गए है। कोरोना संक्रमण के चलते जान गवाने वाले गरीब असहाय लोगों के अंतिम संस्कार का बीड़ा उन्होंने उठाया है। रविवार को इंदौर के सारे मुक्तिधामों पर विधायक शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही उन लोगों के अंतिम संस्कार के पैसे अपनी जेब से दिए जो अपने परिजन का अंतिम संस्कार पैसे के अभाव में नहीं कर पा रहे थे। विधायक शुक्ला ने कहा कि हम तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों का जीवन नहीं बचा पा रहे ऐसे में कम से कम उनका अंतिम संस्कार सम्मान के साथ कर जीवन की गति ही सुधार दे। मुक्तिधामों में सेवा दे रहे कर्मचारियों का भी विधायक ने सम्मान कर पीपीई कीट प्रदान की।

श्रध्दा के साथ होगा अस्थि विसर्जन
विधायक शुक्ला ने कहा कि मुक्तिधामों के हालात भी इन दिनों बदहाल हो चुके है। दिन रात लाशों का अग्नि संस्कार हो रहा है। सबसे ज्यादा दुख का विषय यह है कि मृतकों की अस्थियां लावारिस तरीके से फैकी जा रही है। मृतकों के परिजन कोविड की मजबूरी के चलते अस्थि संचय नहीं कर पा रहे। जबकि हिन्दू धर्म में पवित्र नदियों में ही अस्थि विसर्जन का मान्यता है। भले संकटकालिन दौर है पर हम अपनी परम्परा को छोड़ नहीं सकते। असमय काल के गाल में समा चुके लोगों की अस्थियों को ओंकारेश्वर में ले जाकर श्रध्दापूर्वक विसर्जन किया जाएंगा।

कर्मचारियों की जान की भी चिंता
विधायक शुक्ला ने कहा कि मुक्तिधामों पर चौबिस घंटे सेवा देने वाले कर्मचारी और सेवादारों की मेहनत सम्मान के काबिल है। खतरे में जुझते हुए अपना कर्तव्य पूरा कर रहे इन सेवादारों की जान की भी हमे चिंता करना होगी। इसलिए शहर के मुक्तिधामों और कब्रस्तानों में काम करने वालों को अपनी तरफ से पीपीई कीट भेट कर रहे है। ताकि कर्मचारी और सेवादारों की जान सुरक्षित रहे।